शनाया कपूर का बॉलीवुड में हुआ डेब्यू,
बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी शुरुआत
8 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड में एक और स्टारकिड ने बड़े पर्दे पर कदम रख दिया है। जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर की कजिन शनाया कपूर ने लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपना डेब्यू किया। लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह रोमांटिक थ्रिलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही।
बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को सीधे तौर पर राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ से टक्कर मिली, जिसका सीधा असर फिल्म की ओपनिंग पर देखने को मिला। सैकनलिक.कॉम के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 23 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा ‘मालिक’ के मुकाबले आधे से भी कम है, जिसने डेढ़ गुना अधिक ओपनिंग की।
कहानी और स्क्रीनप्ले ने किया निराश
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर नजर आए। दर्शकों ने फिल्म को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। खासतौर पर उस समय जब फिल्म में शनाया कपूर का किरदार आधे से ज्यादा समय आंखों पर पट्टी बांधे नजर आता है, दर्शकों ने भी भावनात्मक रूप से फिल्म से कनेक्ट करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
शनाया कपूर की एक्टिंग को मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
शनाया की एक्टिंग को लेकर समीक्षकों और दर्शकों की राय मिली-जुली रही। हालांकि, तुलना अगर सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे अन्य स्टार किड्स से की जाए तो शनाया का डेब्यू बेहतर माना जा सकता है। उन्होंने अपने किरदार को निभाने की कोशिश की, लेकिन इमोशनल सीन में थोड़ी कमी जरूर नजर आई।
क्या वीकेंड तक संभलेगी ‘आंखों की गुस्ताखियां’?
करीब 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए वीकेंड पर ही उम्मीद की किरण बची है। अगर शनिवार और रविवार को दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो फिल्म कुछ हद तक अपनी लागत वसूल सकती है। फिलहाल तो शुरुआती संकेत निराशाजनक हैं।