घर छोड़कर हीरोइन बनने निकलीं शहनाज गिल,
आज हैं नेशनल सेंसेशन ,जानिए कैसे संघर्ष से चमकी उनकी किस्मत
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने सपनों को हकीकत बनाने के लिए परिवार से बगावत तक कर दी। किसी ने अपने शहर को छोड़ा, तो किसी ने अपना घर। ऐसी ही कहानी है शहनाज गिल की उस लड़की की जिसने अपने अभिनय के जुनून के आगे दुनिया की परवाह नहीं की। घरवालों के विरोध के बावजूद उन्होंने हीरोइन बनने की ठान ली और सबकुछ छोड़कर निकल पड़ीं। कभी परिवार ने रिश्ता तोड़ लिया था, लेकिन सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ ने उन्हें न सिर्फ स्टार बना दिया बल्कि घरवालों का प्यार भी वापस दिला दिया।
'बिग बॉस 13' ने बनाया घर-घर की पहचान
जब शहनाज गिल ने बिग बॉस सीजन 13 में कदम रखा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह इस शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन जाएंगी। अपने मासूमियत और चुलबुले स्वभाव से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। हर एपिसोड में उनकी एनर्जी और क्यूट अंदाज की चर्चा होती थी। धीरे-धीरे शहनाज एक नेशनल सेंसेशन बन गईं। शो के दौरान ही उन्होंने अपनी लाइफ के संघर्षों पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने हीरोइन बनने के सपने के लिए अपने घरवालों से बगावत की थी।
परिवार के खिलाफ जाकर चुना अभिनय का रास्ता
शहनाज ने बताया था कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह फिल्मी दुनिया में कदम रखें। लेकिन शहनाज के सपनों ने उन्हें रुकने नहीं दिया। एक दिन उन्होंने बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया और अपने करियर की तलाश में निकल पड़ीं। घरवालों ने उनसे नाता तोड़ लिया और शहनाज ने भी कसम खा ली कि जब तक फेमस नहीं हो जातीं, वापस नहीं लौटेंगी। उन्होंने बताया था कि उस दौर में वह अपने परिवार को ब्लॉक कर चुकी थीं और सिर्फ कभी-कभार मां से बात किया करती थीं। बाद में जब उनके पिता बिग बॉस हाउस में उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे, तो शहनाज भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ी थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ी ने लूटी सुर्खियां
‘बिग बॉस 13’ के दौरान शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई। दोनों की नोक-झोंक और दोस्ती ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया। फैंस ने उन्हें प्यार से ‘सिडनाज’ कहना शुरू कर दिया। शहनाज ने खुलकर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था, हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा शांति बनाए रखी। शो खत्म होने के बाद दोनों अक्सर साथ दिखाई देते थे। लेकिन सितंबर 2021 में सिद्धार्थ के अचानक निधन ने शहनाज की दुनिया ही बदल दी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज महीनों तक सदमे में रहीं और उनकी तस्वीरें पूरे देश को रुला गईं।
'इक कुड़ी' से फिर छाईं शहनाज गिल
सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने खुद को संभाला और अपने करियर को नई दिशा दी। उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियोज में काम किया और फिर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वे ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आईं। इन दिनों शहनाज अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शक उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कभी घर से भागकर निकली लड़की आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है।
सपनों पर यकीन रखने वाली लड़की की जीत
शहनाज गिल की कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस की सफलता नहीं, बल्कि उस हर लड़की की कहानी है जो अपने सपनों के लिए दुनिया से लड़ने का हौसला रखती है। परिवार से बिछड़ने का दर्द झेलने वाली यह लड़की आज बॉलीवुड की चमक में अपनी जगह बना चुकी है। वो साबित कर चुकी हैं कि अगर जुनून सच्चा हो, तो तकदीर भी सिर झुका देती है।