रावण दहन पर सिमी गरेवाल ने किया पोस्ट,
जानें यूजर्स क्यों करने लगे ट्रोल
22 days ago Written By: ANJALI
देशभर में दशहरा बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदानों में रावण के पुतले जलाकर लोग अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देते दिखे। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दीं। लेकिन, दिग्गज अभिनेत्री सिमी गरेवाल का एक पोस्ट इस मौके पर खासा विवादों में आ गया।
रावण पर सिमी गरेवाल की टिप्पणी
सिमी गरेवाल ने दशहरे पर रावण की एक कार्टून फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है, लेकिन उनके नजरिए में रावण का व्यवहार पूरी तरह बुराई नहीं था, बल्कि उसमें शरारत की झलक थी। उन्होंने कहा कि रावण ने जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण जरूर किया, लेकिन उसके बाद उसे सम्मान दिया, अच्छा खाना, रहने की जगह और सुरक्षा भी उपलब्ध कराई। सिमी ने आगे लिखा कि रावण का विवाह प्रस्ताव भी विनम्रता से रखा गया था और मना करने पर उसने किसी तरह की हिंसा नहीं की। यहां तक कि भगवान राम द्वारा मारे जाने पर भी रावण ने उनसे क्षमा मांगी। उनके अनुसार, रावण आधे से ज्यादा संसद सदस्यों से ज्यादा पढ़ा-लिखा था।
पोस्ट पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
सिमी गरेवाल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई यूज़र्स ने उनकी सोच को "क्रिएटिव" और "अलग दृष्टिकोण" करार दिया, तो वहीं कई लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया। विरोध करने वालों का कहना है कि सिमी ने रामायण को ठीक से पढ़ा ही नहीं और रावण के कर्मों को गलत ढंग से पेश किया है। कुछ ने यहां तक आरोप लगाया कि वह रावण के अपराधों को हल्का दिखाने की कोशिश कर रही हैं।
विवाद जारी
सिमी गरेवाल के इस बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक ओर उनके विचारों को "नए नजरिए" से देखने वाले लोग हैं, तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इस बात से नाराज़ हैं कि दशहरे जैसे मौके पर रावण के पक्ष में बातें करना उचित नहीं है। यह भी देखें -