स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी: क्रिकेट और सिनेमा का सुंदर मिलन,
शादी 23 नवंबर को
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जाने-माने म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले 21 नवंबर को इनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस सुनहरी समारोह में स्मृति की टीम की कई साथी खिलाड़ी मौजूद रहीं और सभी ने मिलकर जमकर नाच-गाना और हल्दी खेला। पलाश और स्मृति इसी मौसम में एक दूसरे के साथ फिल्मी अंदाज में प्रपोजल वीडियो भी शेयर कर चुके हैं, जो फैंस के बीच खूब पसंद किया गया।
हल्दी में रंगा समारोह, पीले कपड़ों में दिखा जोड़ा 21 नवंबर की हल्दी सेरेमनी में स्मृति और पलाश दोनों पीले रंग के परिधान में दिखे। पलाश पीले कुर्ता-पायजामा में नजर आये, जबकि स्मृति ने गोल्डन बूटियों वाले शरारा सूट में हल्दी की रस्में निभाईं। तस्वीरों में दोनों करीबी दोस्तों और परिवार के साथ खुश नजर आ रहे हैं। समारोह की तस्वीरों और वीडियोज में उनकी मस्ती और खुशमिजाजी साफ दिखती है।
टीम दुल्हन बनीं सहकर्मी, दर्शनीय नृत्य और खुशियाँ समारोह में स्मृति की साथी खिलाड़ियों ने खास अंदाज में हिस्सा लिया। शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्ज सभी ने टीम दुल्हन बनकर जश्न में चार चाँद लगा दिए। खिलाड़ियों ने मिलकर स्मृति के साथ ढोल-नगाड़ों पर नृत्य किया और होली जैसी हल्दी खेल की रस्म निभाई, जिससे माहौल बेहद ऊर्जावान और भावनात्मक रहा।
फिल्मी अंदाज में मैदान पर हुआ प्रपोजल, वीडियो हुआ वायरल इससे पहले स्मृति और पलाश ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में पलाश ने क्रिकेट ग्राउंड पर स्मृति को आँखों पर पट्टी बांधकर ले जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई। स्मृति रेड ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं और इस प्रपोजल वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया। दोनों की यह रोमांटिक झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
अब शादी की रस्मों का समापन और शुभकामनाएँ स्मृति-पलाश की शादी देश भर के क्रिकेट फैंस और फिल्मी मित्रों के लिए खुशी का मौका है। 23 नवंबर की रस्मों में जिसे-जुचे कई कार्यक्रम होंगे और सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। दोनों ने अपनी-अपनी दुनिया से प्यार और समर्थन पाकर यह नया कदम उठाया है।