स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी टली,
पिता की तबीयत बिगड़ने से रोकनी पड़ी रस्में: 6 साल पुरानी लव स्टोरी फिर चर्चा में
1 months ago Written By: Aniket prajapati
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन उससे कुछ ही समय पहले एक बड़ी परेशानी सामने आ गई। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों परिवारों ने शादी को फिलहाल टालने का फैसला लिया। दोनों की प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी थीं और हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं, लेकिन पिता की स्थिति को देखते हुए कपल ने तुरंत फैसला लिया। अब उनकी तबीयत में सुधार है और परिवार ने राहत की सांस ली है।
कैसे शुरू हुई स्मृति और पलाश की लव स्टोरी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात 2019 में एक निजी म्यूजिक इवेंट में हुई थी। उस इवेंट में पलाश अपनी बहन और सिंगर पलक मुच्छल के साथ परफॉर्म कर रहे थे। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया और यहीं से दोस्ती की शुरुआत हुई।कहानी में खास मोड़ तब आया जब पलाश ने स्टेज पर एक अनरिलीज्ड गाना गाया। स्मृति उनकी आवाज़ पर मोहित हो गईं और यहीं से दोनों में बातचीत बढ़ती गई। समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
प्यार से प्रपोज़ल और फिर शादी का फैसला
करीब 6 साल की डेटिंग के बाद पलाश ने 2024 में स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शादी के लिए प्रपोज किया। कपल ने इस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। इसके बाद दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कीं और सांगली में 23 नवंबर को विवाह समारोह रखने का फैसला किया। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में भी धूमधाम से शुरू हो चुकी थीं।
पिता की तबीयत बिगड़ने से रोकनी पड़ी शादी
प्री-वेडिंग रस्मों के बीच अचानक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती किया और जांच की। 25 नवंबर को उन्हें सर्वहित अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है और एंजियोग्राफी में भी कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया, जिससे परिवार की चिंता कम हुई है। शादी की नई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन परिवार की ओर से संकेत मिले हैं कि पिता की सेहत पूरी तरह ठीक होते ही आगे का फैसला लिया जाएगा।