स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली,
इंस्टाग्राम से सगाई पोस्ट हटाने पर बढ़ी चर्चा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही दोनों परिवारों पर मुश्किलों का दौर आ गया। संगीत सेरेमनी के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद शादी स्थगित कर दी गई। दोनों परिवारों ने इसे पूरी तरह स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बताया। लेकिन अब स्मृति मंधाना द्वारा अपने इंस्टाग्राम से सगाई और प्रपोजल वाले पोस्ट हटाने से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या शादी सिर्फ टली है या फिर इसके पीछे कुछ और वजह भी है।
संगीत नाइट में बिगड़ी पिता की तबीयत, टली शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी पूरी हो चुकी थीं। तभी संगीत कार्यक्रम के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद परिवार ने तुरंत शादी टालने का फैसला किया। इस बीच पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ी, हालांकि रूटीन चेकअप के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई।
स्मृति ने इंस्टाग्राम से हटाए सगाई के पोस्ट स्मृति और पलाश ने कुछ दिन पहले ही क्रिकेट स्टेडियम में फिल्मी अंदाज में किए गए प्रपोजल का वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ। स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि, अब उनके अकाउंट से प्रपोजल और सगाई से जुड़े सभी पोस्ट गायब हैं। फैंस यह देखकर हैरान हैं और सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या सबकुछ ठीक है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
पलाश के परिवार ने दी आधिकारिक जानकारी पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने एक पोस्ट जारी कर बताया कि शादी टलने की वजह सिर्फ स्मृति के पिता का स्वास्थ्य है। पलक ने लिखा— “स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से शादी रोक दी गई है। कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें हो रहीं वायरल शादी टलने के बावजूद स्मृति-पलाश की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं। महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी समारोह में शामिल हुई थीं और जमकर नाचती नजर आईं। अब सभी फैंस बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि दोनों जल्द नई शादी की तारीख का ऐलान करें।