स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी:
प्री-वेडिंग सेरेमनी में छाई रोमांटिक केमेस्ट्री
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
क्रिकेट जगत की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल आज यानी 23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 21 नवंबर को मेहंदी सेरेमनी और 22 नवंबर को संगीत सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें फिल्मी और क्रिकेट जगत के कई सितारे मौजूद रहे। संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्मृति और पलाश की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
संगीत सेरेमनी में रोमांटिक अंदाज वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ‘सलाम-ए-इश्क’ के गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान स्मृति ने पलाश को माला पहनाई और पलाश ने भी उन्हें रोमांटिक अंदाज में बाहों में उठाया। दर्शकों और फैंस ने इस खूबसूरत पल पर जोरदार तालियां बजाईं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और कपल की केमेस्ट्री को परफेक्ट जोड़ी के रूप में देख रहे हैं।
महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार मौजूदगी संगीत सेरेमनी में स्मृति मंधाना की महिला क्रिकेट टीम की साथी खिलाड़ी जेजिमा रोड्रिग्ज, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव भी शामिल हुईं। उन्होंने डांस और उत्सव में जान फूंक दी। टीम की मौजूदगी ने समारोह को और भी खास बना दिया।
पलाश का रोमांटिक प्रपोजल हाल ही में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते हुए उन्होंने अपनी लेडी लव को हैरान कर दिया था। स्मृति ने भी अंगूठी पहनकर पलाश की शादी की पेशकश स्वीकार की थी। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी ने सोशल मीडिया पर फैंस को रोमांचित कर दिया है और यह कपल इस साल के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक बन गया है।