सलमान खान पर सोमी अली का गंभीर आरोप,
कहा- मुझे धमकी दी और बॉलीवुड से करवा दिया बॉयकॉट
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। उनके रिश्तों और विवादों की कहानियां कई बार सुर्खियों में आई हैं। अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सोमी अली ने एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि सलमान खान ने उन्हें धमकी दी और बॉलीवुड से उनका बॉयकॉट करवा दिया। सोमी ने दावा किया कि सलमान अब भी उन्हें परेशान कर रहे हैं और 2025 में भी उनकी जिंदगी में दखल दे रहे हैं।
सलमान ने अनजान नंबर से धमकाया – सोमी अली सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सोमी अली बेहद गुस्से में नजर आईं। उन्होंने बताया कि सलमान खान ने उन्हें एक अनजाने नंबर से फोन किया और धमकी दी। सोमी के मुताबिक, सलमान खान ने मुझसे कहा कि अगर मैंने उनके खिलाफ कुछ भी कहा तो मेरे साथ ठीक नहीं होगा। उन्होंने मुझे धमकाया और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मेरा बॉयकॉट करवा दिया। अब कोई भी मुझसे बात नहीं करता। हर दोस्त मुझसे दूर भागता है और अब तो हॉलीवुड में भी वही हाल कर दिया गया है।
वो 2025 में भी मुझे परेशान कर रहे हैं – सोमी सोमी अली ने आगे कहा कि सलमान खान उन्हें आज भी अकेला नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने मेरी जिंदगी से जाने के बाद भी मुझे चैन से नहीं रहने दिया। वह अब भी मुझे बुली कर रहे हैं। मैंने 1998 में उनसे रिश्ता तोड़ा क्योंकि उन्होंने मुझे धोखा दिया था। लेकिन 2025 में भी वह दुबई जाकर मेरे परिवार से मिलते हैं। वो ऐसा इसलिए नहीं करते कि उन्हें मेरी चिंता है, बल्कि इसलिए ताकि मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचे।
अपनी टीआरपी और रेटिंग्स खो चुका है – सोमी का बयान सोमी ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि सलमान खान अब अपनी टीआरपी, रेटिंग्स और लोकप्रियता खो चुके हैं और इसलिए बार-बार उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ये आदमी सब कुछ खो चुका है, लेकिन अब भी मुझे परेशान कर रहा है।