सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन की बस इतनी कमाई,
फैंस को खुश नहीं कर पाई फिल्म !
29 days ago
Written By: anjali
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आखिरकार थिएटर में रिलीज हो गई है। एक बार टलने के बाद, फिल्म ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख किया, जहां इसका सीधा मुकाबला सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ से हुआ। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रही 'सैयारा' से भी इस फिल्म की भिड़ंत हुई।
पहले दिन की कमाई ने किया चौंकाने वाला स्वागत
‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करेगी और पहले ही दिन 10 से 12 करोड़ रुपये तक का कारोबार करेगी। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन केवल 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें थोड़े बहुत बदलाव संभव हैं।
फिर भी क्यों खास रही फिल्म की शुरुआत?
हालांकि कमाई का आंकड़ा अपेक्षा से कम रहा, लेकिन फिल्म की रिलीज का असर दूसरी फिल्मों पर जरूर पड़ा। सबसे पहले, 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपनी क्लैशिंग फिल्म ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ के कलेक्शन में भी गिरावट देखी गई है।
'सैयारा', जो रिलीज के बाद से लगातार अच्छी कमाई कर रही थी, उसने शुक्रवार को केवल 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे साफ है कि 'सन ऑफ सरदार 2' ने भले ही उम्मीद से कम कमाया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मौजूद दूसरी फिल्मों के लिए एक चुनौती बनकर उभरी है।
वीकेंड से बंधी उम्मीदें
100 करोड़ के बजट में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए असली परीक्षा अब वीकेंड पर होगी। अगर फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छी ग्रोथ दिखाती है, तो वह ना केवल अपने पहले दिन की कमी को पूरा कर सकती है, बल्कि ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों का खेल भी बिगाड़ सकती है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। फिल्म की ह्यूमर से भरी स्टोरी और अजय देवगन की पावरफुल परफॉर्मेंस अगर वीकेंड पर लोगों को खींचने में सफल होती है, तो यह फिल्म आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।