Son of Sardar 2 की रिलीज में क्यों हुई देरी,
जानें कब होगी रिलीज
1 months ago
Written By: anjali
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है। हालांकि इस फिल्म की राह इतनी आसान नहीं दिख रही है, जितनी पहले पार्ट के समय थी। जहां 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन 10 करोड़ और भारत में कुल 105 करोड़ की कमाई की थी, वहीं सीक्वल के लिए हालात थोड़े चुनौतीपूर्ण लग रहे हैं।
क्यों है ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर दबाव?
दरअसल, इस बार फिल्म का मुकाबला एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों से है। ‘धड़क 2’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों के साथ रिलीज होने के कारण शोज मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। यही वजह है कि पहले 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 1 अगस्त तक टालना पड़ा। लेकिन क्या इससे हालात सुधरेंगे?
कितना कमा सकती है पहले दिन?
एडवांस बुकिंग के आधार पर दो प्रमुख पोर्टलों ने अलग-अलग आंकड़े सामने रखे हैं।
पिंकविला के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 6.25 करोड़ से 6.75 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
वहीं कोईमोई का दावा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 9 से 11 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
अगर फिल्म 10 करोड़ तक नहीं पहुंच पाती है, तो यह अजय देवगन के लिए चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि इसके बाद सिर्फ दो हफ्तों का ही विंडो मिलेगा, उसके बाद दो और बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
बजट और कास्टिंग
150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रवि किशन, मृणाल ठाकुर और चंकी पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे। कास्ट दमदार है, लेकिन क्या कहानी और क्रेज भी वैसा ही होगा, ये तो आने वाले वीकेंड में ही पता चलेगा।
क्या पहली फिल्म का रिकॉर्ड टूटेगा?
पहली ‘सन ऑफ सरदार’ ने न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी मिलाकर 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना ये होगा कि अजय देवगन अपनी ही हिट फिल्म के रिकॉर्ड को दोहरा पाते हैं या फिर क्लैश और सीमित शोज के चलते उनकी यह कोशिश फीकी पड़ जाएगी।