Son of Sardar 2 VS Dhadak 2 कौन सी फिल्म थियेटर्स में मचाएगी धमाल,
एक साथ हो रहा है क्लैश
30 days ago
Written By: anjali
अगस्त का पहला दिन है और इसकी शुरुआत हुई है एक फनडे फ्राइडे से। आज यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं — ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’। खास बात यह है कि दोनों ही फिल्में रीमेक हैं, लेकिन दोनों का जॉनर और प्रस्तुति बिल्कुल अलग है। अब दर्शकों के दिलों में कौन सी फिल्म जगह बना पाएगी, ये आने वाला वक्त बताएगा।
'सन ऑफ सरदार 2' – एंटरटेनमेंट का फुल डोज
अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आ रहे हैं। इस बार उनके साथ हैं संजय दत्त, रवि किशन और मृणाल ठाकुर। फिल्म की कहानी में इस बार इंडिया-पाकिस्तान एंगल को बेहद दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है।
फिल्म में ह्यूमर, एक्शन और देशभक्ति का तड़का है जो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर देता है।
अजय देवगन हमेशा की तरह दमदार लगे हैं।
मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय से सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उनका लुक और स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है।
रवि किशन ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है, जो कहानी में जान डालती है।
'धड़क 2' – एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित प्रेम कहानी
वहीं दूसरी ओर, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म जातिवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, जहां प्रेम कहानी को समाज की कठोर हकीकतों से टकराते हुए दिखाया गया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘नीलेश’ का किरदार बखूबी निभाया है।
तृप्ति डिमरी ‘विधि’ के रूप में काफी दमदार दिखी हैं और उन्होंने एक सशक्त परफॉर्मेंस दी है।
यह फिल्म सोचने पर मजबूर करती है और दर्शकों को एक गहरी सामाजिक संदेश भी देती है।
कौन सी फिल्म मचाएगी धमाल?
जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक मसाला एंटरटेनर है, वहीं ‘धड़क 2’ एक सामाजिक संदेश वाली इमोशनल लव स्टोरी है। दोनों फिल्मों का ट्रीटमेंट और टारगेट ऑडियंस अलग है, लेकिन दोनों में एक्टिंग और प्रस्तुति शानदार है।
अब देखना ये है कि दर्शकों को मसाला और ह्यूमर पसंद आता है या फिर सच्चाई और इमोशन से जुड़ी कहानी।
सीट कौन सी फिल्म की फुल होगी और कौन सी खाली रह जाएगी, इसका फैसला तो बॉक्स ऑफिस और दर्शकों की तालियां ही करेंगी।