शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म करने वाली दो हीरोइन्स,
एक ने छोड़ी एक्टिंग – दूसरी आज भी बॉलीवुड पर राज करती है
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए एक सपना माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि कई एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत किंग खान के साथ की और पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गईं। इनमें अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण दो ऐसे नाम हैं, जिन्होंने शाहरुख के साथ डेब्यू किया और उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन दोनों का करियर सफर बिल्कुल अलग दिशा में गया—एक ने फिल्मों से दूरी बना ली, जबकि दूसरी आज भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है।
अनुष्का शर्मा: ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से धमाकेदार शुरुआत, फिर छोड़ा अभिनय
अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने करियर की शुरुआत की। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरहिट रही और अनुष्का रातों-रात स्टार बन गईं। फिल्म में उनके तानी साहनी के किरदार को खूब पसंद किया गया। इसके बाद अनुष्का ने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘पटियाला हाउस’, ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’, ‘जब तक है जान’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’, ‘पीके’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ भी सुपरहिट साबित हुई, वहीं रणबीर कपूर के साथ ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया। शादी के बाद अनुष्का ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अपनी फैमिली पर ध्यान देना शुरू किया। अब वह फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं। उनकी बायोपिक फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ को लेकर खबरें आई थीं, लेकिन रिलीज को लेकर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है।
दीपिका पादुकोण: ‘ओम शांति ओम’ से मिली पहचान, आज भी है टॉप पर
अनुष्का से एक साल पहले, दीपिका पादुकोण ने 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और दीपिका का किरदार लोगों के दिलों में बस गया। इसके बाद दीपिका ने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘पद्मावत’, ‘जवान’ और अन्य कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की। वह अब तक तीन दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और लगातार इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस मानी जाती हैं। दीपिका जल्द ही एक बार फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी।