एसएस राजामौली के बयान पर विवाद: ‘वाराणसी’ इवेंट में तकनीकी खराबी से भड़के निर्देशक,
सोशल मीडिया पर शुरू हुई आलोचना
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘वाराणसी’ का पहला लुक लॉन्च किया गया। फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया। लेकिन इस ग्रैंड लॉन्च के दौरान अचानक तकनीकी समस्या आ गई, जिससे राजामौली बेहद नाराज हो गए। इसी बीच उन्होंने मंच पर ऐसा बयान दे दिया, जिस पर अब सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले राजामौली अब अपने बयान के कारण ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
इवेंट के दौरान क्या हुआ? शनिवार को फिल्म ‘वाराणसी’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया। पूरा स्टारकास्ट भी मौजूद था। लेकिन जैसे ही विज़ुअल और प्रेज़ेंटेशन चलाने की तैयारी हुई, तकनीकी गड़बड़ियां आने लगीं। इससे कार्यक्रम कई मिनट तक रुका रहा। राजामौली इस पूरे मिसमैनेजमेंट से काफी परेशान हुए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे भगवान में विश्वास नहीं रखते, लेकिन उनके पिता हमेशा हनुमान जी का नाम लेकर हिम्मत देते हैं। उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर भगवान सब संभालते हैं, तो फिर यहां क्यों मदद नहीं कर रहे?
राजामौली ने क्या कहा? राजामौली ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा “मैं ईश्वर को नहीं मानता, लेकिन मेरे पिताजी कहते हैं कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। लेकिन क्या वे ऐसे संभालते हैं? इस बात पर मुझे गुस्सा आता है। जब मेरे पिता ने सफलता के लिए हनुमान जी पर निर्भर रहने के लिए कहा, तो मैं बहुत नाराज़ हुआ।” उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू राजामौली के बयान के बाद कई यूजर्स ने उन पर हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया। कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर वे नास्तिक हैं तो भगवान को बीच में लाने की जरूरत क्यों है। एक यूजर ने लिखा कि अपनी टीम की गलती का ठीकरा भगवान पर फोड़ना गलत है।
फिल्म के टाइटल पर भी उठे सवाल कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि जब राजामौली को ईश्वर में विश्वास नहीं है, तो उन्होंने फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ क्यों रखा, जो एक धार्मिक शहर है। कई लोगों ने कहा कि वे सिर्फ फिल्म को सफल बनाने के लिए हिंदू पौराणिक तत्वों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई यूजर्स उनके माफी मांगने की मांग भी कर रहे हैं।