महाकुंभ 2025 से रुद्राक्ष बेचने वाली वायरल बंजारन मोनालिसा की एक्टिंग क्लास शुरू हो चुकी है।

एक्टिंग के साथ ही साथ 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र खुद मोनालिसा को एक्टिंग सिखा रहे हैं।

मोनालिसा ने कहा कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा जी उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं

मोनालिसा का मेकअप भी फिल्म इंडस्ट्री के मेकअप आर्टिस्टों द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा अभी बिल्कुल भी पढ़ना- लिखना नहीं जानती है। उसके साथ एक्टिंग का किया गया वादा निभाने के लिए मुझे उसे औपचारिक शिक्षा देनी पड़ रही है।

मोनालिसा ने कहा कि मैं तो अनपढ़ गंवार हूं। अगर मुझे एक्टिंग में करियर बनाना है, तो मुझे औपचारिक शिक्षा भी लेनी पड़ेगी, इसीलिए डायरेक्टर खुद मुझे पढ़ रहे हैं।