धर्मेंद्र की सेहत पर सनी देओल का फूटा गुस्सा,
बोले – ‘शर्म नहीं आती?’ पैपराजी पर निकाली भड़ास
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वे घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उनके घर के बाहर पैपराजी का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें सनी देओल अपने पिता की हालत देखकर परेशान और गुस्से में नजर आए।
सनी देओल ने पैपराजी पर जताई नाराजगी
वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते हैं और सामने खड़े पैपराजी पर गुस्सा जाहिर करते हैं। उन्होंने जोर से चिल्लाते हुए कहा, “आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे, और आप लोग वीडियो बना रहे हैं। शर्म नहीं आती।” इस दौरान सनी ने हाथ जोड़ते हुए फोटोग्राफर्स को समझाने की कोशिश भी की। वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता धर्मेंद्र की चिंता साफ झलक रही थी। वे ग्रे शर्ट और लोअर में नजर आए और लगता था कि जल्दी-जल्दी में बाहर निकले हैं।
फैंस ने किया सनी का सपोर्ट
सनी देओल के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने उनका पूरा समर्थन किया। लोगों ने कहा कि उनका गुस्सा बिल्कुल जायज है। एक यूजर ने लिखा, “उन्हें अकेला छोड़ दो, हर चीज का वीडियो जरूरी नहीं।” दूसरे ने लिखा, “पहले अफवाहें फैलाते हैं, अब इंसान को चैन से जीने नहीं देते।” कई लोगों ने पैपराजी को ट्रोल करते हुए कहा कि प्राइवेसी का उल्लंघन करना गलत है, खासकर जब कोई परिवार किसी मुश्किल वक्त से गुजर रहा हो।
अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे बेटे
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बेहद भावुक दिखे। सनी को कार में बैठकर परेशान हालत में देखा गया, वहीं बॉबी देओल की आंखों में आंसू थे। इसी दौरान हेमा मालिनी और ईशा देओल भी पिता से मिलने अस्पताल पहुंचीं। परिवार की चिंता देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं करने लगे।
झूठी खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी
10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं, जिसमें उनके निधन की झूठी खबरें भी शामिल थीं। इस पर हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी फर्जी खबरें बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। बेटी ईशा देओल ने भी पिता की स्थिति पर अपडेट देते हुए फैंस को भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है।