सनी संस्कारी को इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले ही दिन दी मात,
करोड़ो में की कमाई, जानें क्या है आंकड़े
22 days ago Written By: ANJALI
2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी के मौके पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फिल्म का सीधा मुकाबला साल की सबसे चर्चित फिल्म कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1 से हुआ। जहां कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया, वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने भी अपने रोमांटिक फ्लेवर से दर्शकों को खींचने में कामयाबी हासिल की।
पहले दिन का कलेक्शन
रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने पहले दिन करीब 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं, अंतिम आंकड़े थोड़े कम या ज्यादा हो सकते हैं। इसके बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है।
कांतारा से टक्कर
दूसरी तरफ, कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1 ने सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कमाई कांतारा से कहीं कम रही। लेकिन अपने जॉनर, बजट और हाइप को देखते हुए वरुण-जाह्नवी की फिल्म का कलेक्शन संतोषजनक माना जा रहा है। खासकर रोमांटिक फिल्मों की शुरुआती कमाई आमतौर पर 10-15 करोड़ के बीच रहती है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सनी और तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों शुरुआत में अपने-अपने पार्टनर को पाने के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे प्यार में पड़ जाते हैं। हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म युवाओं को खूब पसंद आ रही है।
स्टारकास्ट और प्रोडक्शन
इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सरफ भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। पहले दिन की शानदार कमाई के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है। छुट्टियों का फायदा उठाकर फिल्म अच्छा बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर सकती है।