फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज,
फिल्में के गानों का सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज
1 months ago Written By: ANJALI
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ऑफिशियल ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत कॉमेडी से होती है, जहां वरुण धवन अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाते नजर आते हैं। इसमें वरुण बाहुबली स्टाइल में सान्या मल्होत्रा को प्रपोज करते हैं, लेकिन सान्या उनका प्रस्ताव ठुकरा देती हैं। सान्या का किरदार रोहित श्रॉफ से शादी करने वाला है। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है, जब वरुण जाह्नवी से मिलते हैं और दोनों मिलकर सान्या को वरुण के प्यार का एहसास कराने का ड्रामा रचते हैं।
फिल्में के गानों का सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज
फिल्म के दो गाने बिजुरिया और पनवाड़ी पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं और दर्शकों की पसंद में टॉप पर हैं। अब ट्रेलर ने भी फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। वरुण और जाह्नवी की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताजगी लाती है और दर्शकों को हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बदरीनाथ की दुल्हनिया जैसी वाइब देती है। हालांकि ट्रेलर में रोहित श्रॉफ और सान्या मल्होत्रा थोड़े फीके लगे, लेकिन वरुण के पंची डायलॉग्स और उनका जोशीला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म रिलीज को लेकर फैंस है एक्साइटेड
फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ है कि इसमें ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। फैंस अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं।