आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर,
सेलेब्स का फूटा गुस्सा
19 days ago
Written By: anjali
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम आदेश जारी किया। कोर्ट ने नगर निगमों को निर्देश दिया है कि आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाए। कोर्ट का कहना है कि यह कदम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, क्योंकि कुत्तों के हमलों और रेबीज जैसी खतरनाक बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, इस फैसले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने इसका स्वागत किया, तो कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने नाराजगी जताई।
जान्हवी कपूर का इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टेटस में लिखा, “वे इसे खतरा कहते हैं, हम इसे दिल की धड़कन कहते हैं। ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं, बल्कि चाय की दुकान के बाहर बिस्किट के लिए इंतजार करने वाले, दुकानों के पहरेदार और ठंडे शहर में गर्माहट देने वाले साथी हैं। उन्हें बंद कर देना उनकी आजादी और पहचान छीन लेना है।”
रुपाली गांगुली ने कहा- ये हमारे रक्षक हैं
टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने फैसले की आलोचना करते हुए लिखा, “कुत्ते हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा हैं। वे मंदिरों की रखवाली करते हैं, गलियों में सुरक्षा देते हैं, चोरों को भगाते हैं। उन्हें हटाना वैसा है जैसे आग लगने से पहले अलार्म बंद कर देना। उनकी देखभाल करें, टीका लगाएं, लेकिन उन्हें वहीं रहने दें।”
वरुण धवन और धनश्री वर्मा की अपील
एक्टर वरुण धवन ने भी इसी नोट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। वहीं, धनश्री वर्मा ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे आवारा कुत्तों को गोद लें।
रवीना टंडन ने अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने स्थानीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे नसबंदी और टीकाकरण अभियान को सही तरीके से नहीं चला रहे हैं। उनका कहना है कि कुत्तों की संख्या बढ़ने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, न कि इन बेजुबान जानवरों की।
सुप्रीम कोर्ट का रुख
कोर्ट ने साफ कहा है कि हर इलाके से आवारा कुत्तों को उठाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। आदेश में यह भी चेतावनी दी गई है कि इस कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। कोर्ट ने दोहराया कि “मानव जीवन और सुरक्षा पहले है।”