दिल का दौरा, परवरिश और ‘आर्या’…
सुष्मिता सेन ने शेयर की अपनी जिंदगी की अनकही बातें
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन हमेशा से अपनी मजबूत सोच और प्रेरणादायक जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं। रेनी और अलीसा की सिंगल मदर होने के नाते, उन्होंने अपने करियर और निजी जीवन दोनों को संतुलित रखा है। हाल ही में सेफएजुकेट की संस्थापक दिव्या जैन के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के बेहद निजी पलों, 2023 में आए हार्ट अटैक, स्टेंट प्रक्रिया और अपनी क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ की शूटिंग के दौरान हुई चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। सुष्मिता ने बताया कि यह अनुभव उनके जीवन को देखने का नजरिया बदल गया।
जीवन को देखने का सुष्मिता का अलग नजरिया
27 फरवरी 2023 को आए हार्ट अटैक को याद करते हुए सुष्मिता ने बताया कि वह उस पूरे समय होश में थीं। उन्होंने कहा कि जब आप दिल का दौरा पड़ने के दौरान सचेत रहते हैं, तब आपको एहसास होता है कि आप जीवन के दूसरे छोर के कितने नजदीक पहुंच चुके थे। लेकिन इस घटना से बाहर आने के बाद उन्हें यह भी समझ आया कि वह अभी भी बहुत कुछ करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके जीने के पीछे कोई न कोई कारण जरूर था, इसलिए उदास होने का सवाल ही नहीं था। उनका जीवन मंत्र है—“मैं आगे बढ़ना जानती हूं, मेरे लिए सब कुछ क्षणभंगुर है।”
स्टेंट लगने के दौरान भी रहीं पूरी तरह होश में
सुष्मिता सेन ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद जब उन्हें स्टेंट लगाया गया, तब भी उन्होंने एनेस्थीसिया लेने से मना कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि दर्द को कम न करें क्योंकि उन्हें बेहोश रहना पसंद नहीं है। इस प्रक्रिया में अवरुद्ध धमनी को खोलकर रक्त प्रवाह सामान्य किया जाता है। पूरी प्रक्रिया के दौरान वह अपने डॉक्टरों से लगातार बातचीत करती रहीं। उनका कहना है कि शांति और जागरूकता ने ही उन्हें इस स्थिति से उबरने में मदद की।
‘आर्या’ के सेट पर लौटने की जिद और जिम्मेदारी
हार्ट अटैक के समय सुष्मिता अपनी लोकप्रिय सीरीज ‘आर्या’ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम जयपुर में उनका इंतजार कर रही थी और वह जानती थीं कि अगर वह समय पर सेट पर नहीं पहुंचीं तो सैकड़ों लोगों की दिहाड़ी रुक जाएगी। हालांकि उनकी इच्छा थी कि जल्द वापस लौटें, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 15 दिन का आराम लेने की सलाह दी। वह ठीक होने के बाद फिर से सेट पर लौटीं और शूटिंग पूरी की। आखिरी बार वह 2024 के अंत में रिलीज हुई ‘आर्या 3’ में नजर आईं।