अबू जानी–संदीप खोसला के शो में शोस्टॉपर बनीं तब्बू,
वॉक और चेहरे की झुरियों ने खींचा लोगों का ध्यान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
अबू जानी और संदीप खोसला के 13 नवंबर को हुए ग्रैंड फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरीं। लेकिन जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों की नज़र उनके आउटफिट से ज्यादा उनकी वॉक और चेहरे के बदलते लुक पर टिक गई। कुछ ही मिनटों में क्लिप वायरल हो गया और कमेंट बॉक्स भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाओं से भर गया। किसी को उनकी वॉक अजीब लगी तो किसी ने उनकी उम्र और चेहरे की झुरियों पर टिप्पणी कर दी।
लुक और वॉक पर उठे सवाल
तब्बू इस शो में ऑल-ब्लैक थ्री-पीस आउटफिट में दिखीं — सैटिन पैंट, ब्लैक कुर्ता और उस पर खूबसूरत हेवी स्टोन-वर्क केप। जैसे ही उन्होंने रैंप पर कदम रखा, उन्होंने एक ड्रैमेटिक एंट्री की। केप को फैलाकर, ट्विर्ल करते हुए, और कुछ डांस मूव्स दिखाते हुए वे रैंप पर आगे बढ़ीं। लेकिन उनके इन स्टाइलिश मूव्स और फ्यूज़न वॉक को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। कई लोगों ने कहा कि तब्बू की चाल असामान्य लग रही थी, जबकि कुछ ने उनकी बॉडी लैंग्वेज पर भी सवाल उठाए।
लोगों के रिएक्शन: ‘तब्बू को क्या हो गया?’
- फैन्स ने तब्बू के मेकअप और ओवरऑल प्रेज़ेंस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आँखों में काजल और रेड लिपस्टिक के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया था, जबकि हेयरस्टाइल में स्लीक बन था।
- वीडियो आते ही लोगों ने तरह-तरह की बातें लिखीं—
- “तब्बू की वॉक इतनी अजीब क्यों लग रही है?”
- “चेहरे के एक्सप्रेशन ठीक नहीं हैं।”
- “पैर और कंधे दोनों फेंककर क्यों चल रही हैं?”
- “आखिर तब्बू को ये शोस्टॉपर वॉक करने की ज़रूरत ही क्या थी?”
- इन कमेंट्स से साफ झलक रहा था कि दर्शक तब्बू के इस नए अवतार को लेकर कन्फ्यूज़ और थोड़ा हैरान थे।
तब्बू का करियर और आगे की फिल्में
तब्बू को आखिरी बार पिछले साल अजय देवगन के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में देखा गया था। इसके अलावा फिल्म Crew में उनके अभिनय की भी खूब चर्चा रही। अब खबरें हैं कि वे कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि वे मीरा नायर की आगामी फिल्म ‘अमृता शेरगिल’ में भी नजर आ सकती हैं। साथ ही वे साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े एक्शन-ड्रामा प्रोजेक्ट का भी हिस्सा बनने वाली हैं। फैशन शो की बात करें तो शो में जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नीतू कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियां भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं, जो पूरे इवेंट को और ग्लैमरस बना रही थीं।