तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी:
वजन घटाने पर बोलीं – “मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे”
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और डांस से पहचान बना चुकीं तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन और वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने तेजी से वजन घटाया है, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर ओजैंपिक इंजेक्शन लेने के आरोप लगाए। अब तमन्ना ने खुद इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और अपने वजन घटाने, शरीर में बदलाव और ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खुलकर बात की है।
“मैं कैमरे के सामने ही बड़ी हुई हूं” हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने कहा, “मैं 15 साल की उम्र से कैमरे के सामने हूं। मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है। मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे हैं। मेरे 20s के आखिरी तक मेरा शरीर हमेशा दुबला-पतला रहा है। यह मेरे लिए कोई नया अनुभव नहीं है। लोग अब देखकर हैरान हैं, लेकिन मैं हमेशा ऐसी ही रही हूं।”
“हिंदी दर्शकों के लिए ये नया है” तमन्ना ने कहा, “हिंदी बेल्ट के दर्शकों को शायद यह नया लगे, लेकिन मैंने लगभग 100 फिल्में की हैं और दर्शकों ने मुझे हर रूप में देखा है। लेकिन ज्यादातर फिल्मों में मैं फिट और स्लिम ही रही हूं। महिलाओं का शरीर बदलता है, हर पांच साल में हम खुद का एक नया रूप देखते हैं।”
“कोरोना के बाद बढ़ा वजन” तमन्ना ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उनके शरीर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। उन्होंने कहा, “कोरोना के बाद मेरा वजन बढ़ गया था। मुझे दाल, चावल और रोटी बहुत पसंद हैं, लेकिन उस समय कैमरे के सामने जाना मुश्किल लगने लगा। मैं सोचती थी, क्या मेरा पेट बाहर आ रहा है? तब मुझे समझ आया कि मेरे शरीर को क्या हो रहा है और मैंने खुद को धीरे-धीरे ठीक किया।”
“मेरे कर्व्स कभी नहीं जाएंगे” तमन्ना ने कहा, “हर पांच साल में मैं खुद के नए वर्जन से मिलती हूं। मैं सिंधी हूं, मेरे हिप्स और कमर का स्ट्रक्चर कभी नहीं बदल सकता। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ग्लोबल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को अपनाऊंगी। भारतीय महिलाओं के कर्व्स हमारी खूबसूरती हैं और अब समय आ गया है कि हम इसे अपनाएं।”