तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से क्यों किया था ब्रेकअप,
वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
10 days ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा जब दोनों रिलेशनशिप में थे, तब भी लोगों का ध्यान खींच रहे थे और अब ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। अभी तक इस कपल ने ना तो पब्लिक्ली अपना ब्रेकअप अनाउंस किया है और ना ही अलग होने का कारण रिवील किया। हालांकि, अब इनका सच सामने आ गया है कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ? जिसके बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं...
शादी करने वाले थे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया के पिता पहले तो विजय वर्मा संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन ये बात और है कि जब दोनों ने खुद फैसला कर लिया कि वो साल 2024 या 2025 में शादी कर लेंगे, तो आखिरकार एक्ट्रेस के पिता भी मान गए और उन्होंने इनके इस फैसले को स्वीकार कर लिया था। बाद में जब तमन्ना ने शादी से पांव पीछे खींचने शुरू किए, तो उनके पिता हैरान रह गए और उन्होंने जब इस बारे में सवाल किया तब एक्ट्रेस ने अपने पिता को बताया कि वो विजय से शादी नहीं करना चाहतीं।
पब्लिक अपीयरेंस के लिए तमन्ना को इंसिस्ट करते थे विजय...
खबरों के मुताबिक, अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने उन्हें बताया कि उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि विजय अब उनके लिए कमिटेड हैं। तमन्ना भाटिया तो बार-बार साथ में पब्लिक अपीयरेंस देने से भी अपसेट थीं। बताया जा रहा है कि विजय के जोर देने पर, उनके आग्रह पर वो साथ में पब्लिक अपीयरेंस दे रही थीं। तमन्ना की बात सुनकर उनके पेरेंट्स ने उनसे यही पूछा कि अब वो लोगों को इस बारे में कैसे समझाएंगी? तो तमन्ना का जवाब था कि इसकी जरूरत क्या है?
चिरंजीवी ने तमन्ना को ब्रेकअप के बाद दी सलाह...
तमन्ना भाटिया के फैमिली फ्रेंड और मशहूर साउथ एक्टर चिरंजीवी की भी अब इस मामले में एंट्री हो गई है। वो चाहते हैं कि तमन्ना खुद अपने ब्रेकअप की खबर मीडिया को बताएं। ये एक्ट्रेस के लिए बेहतर होगा। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन हो सकता है कि अब एक्ट्रेस जल्द ही फैंस को सच बता दें।