तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का 44 साल की उम्र में निधन,
लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, धनुष के साथ की थी डेब्यू फिल्म
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
तमिल सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय अभिनेता अभिनय किंगर ने सोमवार, 10 नवंबर को 44 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी दमदार एक्टिंग और समर्पण से पहचान बनाने वाले अभिनय लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। साल 2002 की सुपरहिट फिल्म ‘थुल्लुवधो इलमई’ से उन्होंने धनुष के साथ डेब्यू किया था, जिसने उन्हें तमिल सिनेमा में एक नई पहचान दी। उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
लंबे समय से बीमार चल रहे थे अभिनय किंगर
बीते कुछ वर्षों से अभिनय की तबीयत काफी खराब चल रही थी। वह लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उनका वजन काफी कम हो गया था। हाल के महीनों में उनकी स्थिति और भी बिगड़ती चली गई। बीमारी के कारण वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे। इलाज के बढ़ते खर्च को देखते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से आर्थिक मदद की अपील भी की थी।
अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नदिगर संगम को सौंपी गई
अभिनय का पार्थिव शरीर इस समय चेन्नई स्थित उनके घर पर रखा गया है। उनके करीबी रिश्तेदार इस वक्त शहर में मौजूद नहीं हैं, इसलिए उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नदिगर संगम (South Indian Artistes' Association) को दी गई है। कुछ दिन पहले ही अभिनय ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी गंभीर हालत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था — “मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा समय तक जीवित रह पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने बताया है कि मेरे पास लगभग डेढ़ साल का ही समय है।” यह बयान सुनकर उनके फैंस भावुक हो उठे थे।
धनुष के साथ की थी शानदार शुरुआत
अभिनय किंगर ने अपने करियर की शुरुआत धनुष के साथ फिल्म ‘थुल्लुवधो इलमई’ से की थी। यह दोनों कलाकारों की डेब्यू फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में करीब 15 से ज्यादा फिल्मों, विज्ञापनों और वॉयस-ओवर प्रोजेक्ट्स में काम किया। साल 2012 में एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी और विजय अभिनीत फिल्म ‘थुप्पाक्की’ में अभिनय ने खलनायक विद्युत जामवाल के किरदार को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने हमेशा अपने काम को पूरी लगन से किया, भले ही सेहत ने साथ न दिया हो।
इंडस्ट्री ने बढ़ाया मदद का हाथ
जब बीमारी ने गंभीर रूप लिया, तो कई कलाकार उनकी मदद के लिए आगे आए। कॉमेडियन केपीवाई बाला ने उनकी सहायता के लिए 1 लाख रुपये का योगदान दिया, वहीं अभिनेता धनुष ने reportedly 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी। कुछ हफ्ते पहले ही अभिनय को चेन्नई में एक फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देखा गया था, जहां वह कमजोर जरूर दिखे, लेकिन अब भी मुस्कुराते नजर आए। उनकी जिंदादिली और हौसला उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।
एक संघर्षशील कलाकार की प्रेरणादायक कहानी
अभिनय किंगर ने अपने छोटे से करियर में बड़ा प्रभाव छोड़ा। उन्होंने साबित किया कि असली कलाकार वही है, जो परिस्थितियों से हार नहीं मानता। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली और जुझारू कलाकार को खो दिया है। ‘थुल्लुवधो इलमई’ में उनकी एक्टिंग आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है और उनका नाम हमेशा संघर्ष और समर्पण की मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।