'सैयारा' ने 9 दिन में कमाए 200 करोड़,
"हमें हमारे काम का श्रेय नहीं मिलता" – तनिष्क बागची
1 months ago
Written By: anjali
मोहित सूरी की नई फिल्म "सैयारा" रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हो रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, और फिल्म के गाने भी चार्टबस्टर बन चुके हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर तनिष्क बागची ने बॉलीवुड में संगीतकारों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
"हमें हमारे काम का श्रेय नहीं मिलता" – तनिष्क बागची
तनिष्क बागची ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "मैं 15 साल से इस इंडस्ट्री में हूँ, मैंने कई बड़ी फिल्मों को हिट संगीत दिया है। चाहे शाहरुख खान के साथ काम करो या आमिर खान के साथ, कोई यह नहीं सोचता कि मैंने यह गाना कैसे बनाया। लोग सिर्फ एक्टर्स और डायरेक्टर्स को ही क्रेडिट देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम अपने काम का बखान नहीं करते, क्योंकि हम सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारी मेहनत को नजरअंदाज किया जाए। फिल्मों के पोस्टर में भी हमारा नाम छोटा होता है या होता ही नहीं, जबकि हम वही होते हैं जो गानों को हिट बनाते हैं।"
'सैयारा' ने 9 दिन में कमाए 200 करोड़,
अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री से सजी 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने मात्र 9 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म के गाने "तू मेरा सैयारा" और "झूम के नाचले" सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन तनिष्क का मानना है कि संगीतकारों को उनकी मेहनत का उचित क्रेडिट नहीं मिल रहा।
क्या बॉलीवुड में संगीतकारों के साथ भेदभाव हो रहा है?
तनिष्क बागची की यह बात एक बार फिर बॉलीवुड में क्रिएटर्स vs स्टार्स की बहस को जन्म दे रही है। पहले भी कई संगीतकारों और लिरिसिस्ट्स ने शिकायत की है कि उनके काम को प्रॉपर क्रेडिट नहीं मिलता, जबकि एक्टर्स और डायरेक्टर्स सारी तारीफें ले लेते हैं। क्या बॉलीवुड को संगीतकारों और पर्दे के पीछे काम करने वालों को ज्यादा मान्यता देनी चाहिए?