तनुश्री दत्ता ने खोली अपनी शादी और परिवार की प्लानिंग की कहानी ,
बोलीं- '90 साल की साधक ने बताया है'
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक समय पर इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से वह चर्चा का केंद्र बन चुकी थीं। उस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा। हालांकि विवादों के कारण तनुश्री ने लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई। अब उन्होंने अपनी शादी, परिवार और भविष्य को लेकर खुलकर बात की है। तनुश्री ने बताया कि वह शादी करने और परिवार बसाने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।
शादी को लेकर तनुश्री का स्पष्ट संदेश तनुश्री दत्ता ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि वह शादी करना चाहती हैं। उन्होंने अपने रिश्ते और मदरहुड के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक साधक ने उन्हें बताया कि उनके भाग्य में शादी और एक बेटा है। इस आशीर्वाद के बाद तनुश्री ने शादी के लिए खुद को रिलेशनशिप में आना उचित समय तक रोक रखा है। उनका मानना है कि वह उसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में आएँ, जो शादी के लिए तैयार हो।
साधक से मिला शादी का आशीर्वाद तनुश्री ने आगे बताया कि उन्होंने कामख्या देवी के पास जाकर एक 90 साल की साधक से मुलाकात की। साधक ने उन्हें बताया कि उनकी शादी दिसंबर में होगी और उनका एक बेटा होगा। साधक ने यह भी कहा कि अगर शादी से पहले बच्चे की प्लानिंग होती है, तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके बाद तनुश्री साईं बाबा मंदिर भी गईं, जहां टैरो कार्ड रीडर से भी वही भविष्यवाणी हुई। दोनों ने उन्हें यही सलाह दी कि शादी के लिए सही समय और सही व्यक्ति का इंतजार करना चाहिए।
तनुश्री की सोच और भविष्य की तैयारी तनुश्री का मानना है कि बिना शादी के किसी रिलेशनशिप में पड़ने से जटिलताएं बढ़ सकती हैं। इसीलिए वह वर्तमान में रिलेशनशिप से दूरी बनाए रख रही हैं और अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही हैं। उनकी यह सोच उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार रखती है और वह शादी और परिवार के लिए पूरी तरह तैयार हैं।