5-7 स्टार होटल से सुंदर है तान्या मित्तल का घर,
बिग बॉस 19 में किया चौंकाने वाला खुलासा
7 days ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। शो में आने के बाद से ही उनकी लाइफस्टाइल और बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 19 के लाइव स्ट्रीम का एक क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें तान्या अपने घर और आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में बड़े दावे करती नजर आईं।
घर की तुलना 5 और 7 स्टार होटल से
शो की एक कंटेस्टेंट नीलम गिरी ने जब तान्या से उनके घर के बारे में पूछा तो उन्होंने दावा किया कि उनका घर 5 और 7 स्टार होटलों से भी ज्यादा शानदार है। तान्या ने यहां तक कहा कि उनका घर धरती पर मौजूद "स्वर्ग" जैसा है। उनके मुताबिक, होटल्स उनके घर के सामने "सस्ते" लगते हैं।
कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर
वीडियो में तान्या मित्तल ने बताया कि उनके घर में पूरा एक फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है। लगभग 2,500 स्क्वायर फीट का स्पेस उन्होंने सिर्फ अपने वार्डरोब के लिए इस्तेमाल किया है, जो उनके लग्जरी लाइफस्टाइल को और भी खास बनाता है। तान्या ने अपने घर के स्टाफ को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके घर के हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं और साथ ही 7 ड्राइवर भी उनके पास हैं। इतना बड़ा स्टाफ सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए।
आय और संपत्ति
तान्या मित्तल सिर्फ अपने दावों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी कमाई के लिए भी चर्चा में रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पर्सनल इनकम लगभग 6 लाख रुपये प्रति माह बताई जाती है। वहीं, उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है। यही वजह है कि वह बिग बॉस 19 में शामिल होने वाली सबसे अमीर बिजनेसवुमेन में गिनी जा रही हैं। तान्या मित्तल का यह अंदाज़ और उनके शानदार जीवनशैली के दावे एक तरफ लोगों को हैरान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं। अब देखना होगा कि बिग बॉस 19 के घर में उनका यह रुतबा आगे क्या नया मोड़ लेता है।