‘तेरे इश्क में’ रिलीज: पहले दिन दर्शकों की जमकर तारीफ,
धनुष–कृति की केमिस्ट्री ने जीता दिल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले ही दिन दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई। धनुष और कृति सेनन की ताज़ा जोड़ी को लेकर पहले से ही उत्साह था, लेकिन फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन्स ने उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। दर्शक धनुष के रोमांटिक अंदाज़ को एक बार फिर ‘रांझणा’ से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कृति सेनन को लंबे समय बाद एक इमोशनल लव स्टोरी में देखकर लोग खुश हैं। फिल्म को ‘रांझणा’ का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद प्रतिक्रियाएं तेज़ी से सामने आने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर भरपूर तारीफ फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। कई दर्शकों ने कृति और धनुष की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि “तेरे इश्क में का हर फ्रेम खूबसूरत है।” वहीं दूसरे ने कहा कि “धनुष और कृति अपने करियर के टॉप फॉर्म में हैं। 'सैयारा' की तरह यह फिल्म भी लोगों को भावुक कर देगी।”
दर्शकों की मिलीजुली लेकिन मजबूत प्रतिक्रियाएं ज्यादातर दर्शकों को फिल्म की परफॉर्मेंस और म्यूज़िक बहुत पसंद आया है। कुछ लोग कहानी को लेकर बंटे हुए हैं, क्योंकि यह एक एग्रेसिव लव स्टोरी है। फिर भी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। एक Reddit यूजर ने लिखा कि फिल्म “जादुई तरीके से प्यार का असली सार दिखाती है।” कई लोगों ने धनुष की तीव्र अभिव्यक्ति और कृति के इमोशनल ग्राफ को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया।
सरप्राइज़ कैमियो और दमदार निर्देशन कई दर्शकों ने सेकंड हाफ में आए एक अनएक्सपेक्टेड कैमियो का भी जिक्र किया, जिसे फिल्म का शानदार ट्विस्ट बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “धनुष का प्यार में डूबा अवतार एक अलग ही जॉनर है और आनंद एल राय ने इस फिल्म से तहलका मचा दिया है।”
फिल्म क्यों है खास? फिल्म की सबसे बड़ी खासियत कृति–धनुष की नई जोड़ी मानी जा रही है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। आनंद एल राय की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग—धीरे-धीरे दिल को छूने वाले सीन और गहरे इमोशन्स—फिल्म को मजबूती देते हैं। इसके साथ ए.आर. रहमान का संगीत भी फिल्म को खास बनाता है। शुरुआती पॉजिटिव रिव्यू को देखते हुए अब ध्यान इस बात पर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।