धनुष-कृति सेनन की 'तेरे इश्क में...' बॉक्स ऑफिस पर छा गई,
दूसरे दिन कमाई 17 करोड़
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में...' दर्शकों के बीच जोरदार हिट हो रही है। 28 नवंबर को रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन ही 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और इसकी संगीत रचना ए.आर. रहमान ने की है। दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर दो दिन में कुल 33 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं। दर्शक धनुष और कृति के अभिनय और इंटेंस रोमांटिक कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं।
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'तेरे इश्क में...' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन के 16.50 करोड़ के कलेक्शन के बाद, दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ से अधिक की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट्स और इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दो ही दिनों में कुल 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि यह फिल्म आगे चलकर नए रिकॉर्ड बनाने की दिशा में है।
धनुष और कृति का अभिनय और कहानी
फिल्म में धनुष ने शंकर नाम के इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो कृति सेनन के किरदार मुक्ति से बेहद प्यार करता है। कहानी एक तरफा और अधूरी मोहब्बत के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉलेज में दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है, लेकिन समय के साथ मुक्ति का दिल बदल जाता है और वह किसी और से शादी करने लगती है। फिल्म में जीशान अय्यूब और परमवीर चीमा भी अहम भूमिका में हैं।
पांच भाषाओं में रिलीज और एडवांस बुकिंग
'तेरे इश्क में...' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज हुई है। इसकी एडवांस बुकिंग लगभग 4.49 करोड़ रुपये रही। आनंद एल. राय ने फिल्म का निर्देशन किया है और हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने निर्माण किया है। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।