रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा का टीजर रिलीज,
फिल्म के लिए फैंस हुए एक्साइटेड
1 months ago
Written By: anjali
फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म थामा का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। जैसे ही टीजर का काउंटडाउन शुरू हुआ, दर्शक अलर्ट हो गए और रिलीज के महज 2 घंटे में इसे यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का
फिल्म थामा को खास बनाने वाली बात इसका हॉरर और कॉमेडी का यूनिक मिक्स है। एक यूजर ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा – “हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस सही करना मुश्किल होता है, लेकिन थामा ने इसे परफेक्ट तरीके से पेश किया है। हर सीन में थ्रिल फील हुआ और अब दिवाली का धमाका पक्का है।”
आयुष्मान का कमबैक और रश्मिका का ग्लैमरस लुक
फैंस का कहना है कि यह फिल्म आयुष्मान खुराना का बड़ा कमबैक साबित हो सकती है। वहीं, रश्मिका मंदाना हमेशा की तरह अपनी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस से छा गई हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। टीजर की सबसे बड़ी हाइलाइट नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मजेदार डायलॉग रहा। उनका कहना – “क्या हुआ, रुक क्यों गए? पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने। चालू रखो, कंटिन्यू।” – दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है और ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मलाइका अरोड़ा का स्पेशल डांस नंबर
टीजर में मलाइका अरोड़ा भी एक आइटम सॉन्ग करती हुई नजर आ रही हैं, जिसने टीजर में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है। टीजर पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। किसी ने इसे “आउटस्टैंडिंग और थ्रिलिंग” कहा तो किसी ने इसे Maddock Films की एक और मास्टरपीस करार दिया।