‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने एडवांस बुकिंग में की थी शानदार कमाई,
रिलीज के बाद बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा
4 days ago
Written By: ANJALI
हॉलीवुड की मोस्ट हॉरर फ्रेंचाइजी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का चौथा पार्ट ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ आखिरकार 5 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। भारत में भी इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। एडवांस बुकिंग के साथ ही अंदाजा लग गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी और पहले दिन का कलेक्शन इस बात की पुष्टि भी करता है।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की है। नॉन-वीकेंड होने के बावजूद फिल्म की कमाई चौंकाने वाली है। अब उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में और बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा
इस हॉरर-थ्रिलर का मुकाबला बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों से था – टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’।
बागी 4 ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की।
द बंगाल फाइल्स मात्र 1.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
यानी ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ ने भारतीय फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है।
फिल्म की कहानी
‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ की कहानी 1986 पर आधारित है, जब पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वॉरेन एक परिवार को बचाने के लिए पेंसिल्वेनिया की यात्रा पर निकलते हैं। इस बार उनका सामना पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और जानलेवा राक्षस से होता है। डर और रहस्य से भरी यह कहानी दर्शकों को सीट से बांधे रखती है।
निर्देशन और कलाकार
फिल्म का निर्देशन माइकल शावेज ने किया है और इसमें वेरा फर्मिगा व पैट्रिक विल्सन एक बार फिर वॉरेन कपल की भूमिका में नजर आए हैं। लगभग 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म का निर्माण वॉर्नर ब्रदर्स ने किया है।‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने पहले ही दिन यह साबित कर दिया है कि हॉरर जॉनर के लिए दर्शकों का प्यार कभी कम नहीं होता। अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड और आने वाले दिनों में यह फिल्म भारत में कितनी बड़ी कमाई कर पाती है।