द फैमिली मैन 3 में रुकमा का लुक कैसे बना,
जयदीप अहलावत ने खोली कहानी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन अब दर्शकों के बीच आ चुका है। पहले ही सीजन से यह सीरीज दर्शकों की पसंदीदा रही है और तीसरे सीजन को भी भरपूर प्यार मिल रहा है। मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपने किरदार श्रीकांत तिवारी से तारीफें बटोरीं और शारिब हाशमी भी जेके के किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहे। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा है सीरीज के नए विलेन ‘रुकमा’ की, जिसे जयदीप अहलावत ने निभाया है। रुकमा के लुक के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है, जिसके बारे में खुद डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके ने बताया।
रुकमा के लिए कैसे मिला लुक ‘द फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत ने नॉर्थ-ईस्ट का सबसे बड़ा ड्रग डीलर रुकमा का किरदार निभाया है। लंबे बाल और ढीले-ढाले कपड़े वाला उनका यह लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आमतौर पर मेकर्स हर किरदार के लिए लुक टेस्ट और ट्रायल करते हैं, लेकिन रुकमा के लिए ऐसा कुछ नहीं किया गया। दरअसल, मेकर्स को जयदीप अहलावत का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर ही सही लुक मिल गया।
राज एंड डीके ने खोला राज डीएनटीवी से बातचीत में राज एंड डीके ने बताया कि रुकमा के लुक के लिए उन्हें मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने जयदीप का इंस्टाग्राम पोस्ट देखा और समझ गए कि यही लुक चाहिए। डीके ने कहा, "हमें पाताल लोक के हाथीराम से बिल्कुल अलग लुक चाहिए था। मेरी टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो देखी और हमें लगा कि बस यही सही है। हमने जयदीप को पिक्चर दिखाई और कहा कि हम आपको यह लुक देंगे।"
जयदीप अहलावत को विग पसंद नहीं हालांकि, जयदीप को विग पहनना बिलकुल पसंद नहीं था। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि फिर बाल बढ़ाने पड़ेंगे, लेकिन शेड्यूल के हिसाब से मुमकिन नहीं था। हमने विग ट्राय किया, लेकिन यह बहुत पेनफुल थी और पसीना आता था। फिर भी हम वही इस्तेमाल करके आगे बढ़े।"