अब बस इंतजार खत्म… आ रहा है The Family Man 3, पहले से ज्यादा एक्शन और रोमांच के साथ लौटेंगे श्रीकांत तिवारी,
जानें कब होगा ग्लोबली रिलीज
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
The Family Man 3: भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ द फैमिली मैन एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इस सीरीज़ का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। राज और डीके के निर्देशन में बनी यह स्पाई-एक्शन थ्रिलर इस बार पहले से ज्यादा रोमांचक और खतरनाक होने वाली है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में दिखाई देंगे, जो अपने देश की रक्षा के लिए जान की बाज़ी लगाने वाला एक अंडरकवर एजेंट है। नई कहानी में श्रीकांत को पहले से कहीं ज्यादा बड़ी चुनौतियों और ताकतवर दुश्मनों का सामना करना होगा।
रोमांच और एक्शन से भरपूर नया सीजन राज और डीके की जोड़ी द्वारा D2R फिल्म्स के बैनर तले बनी द फैमिली मैन 3 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस बार कहानी और भी बड़ी और दिलचस्प बताई जा रही है। सीरीज़ में मनोज बाजपेयी अपने चर्चित किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में लौटेंगे, जो एक बेहतरीन स्पाई होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार पिता और पति भी हैं।
नए दुश्मनों से होगा सामना तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी को अब तक के सबसे खतरनाक मिशन का सामना करना पड़ेगा। कहानी में दो नए और ताकतवर किरदारों की एंट्री होगी जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा)। दोनों के बीच की टक्कर इस बार सीरीज़ को और रोमांचक बनाएगी। श्रीकांत को देश के भीतर और बाहर, दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से लड़ना होगा।
दमदार स्टारकास्ट और शानदार लेखन इस सीज़न में पहले के पसंदीदा किरदार भी लौटेंगे शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति), वेदांत सिन्हा (अथर्व), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी)। सीरीज़ की कहानी राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि डायलॉग सुमित अरोड़ा ने तैयार किए हैं। निर्देशन की कमान इस बार राज, डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ ने मिलकर संभाली है।
प्राइम वीडियो का बयान प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा, द फैमिली मैन ने लंबी फॉर्मेट वाली कहानियों को नया रूप दिया है। यह अब लोगों की बातचीत और पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि नया सीजन रोमांचक होगा, जिसमें ह्यूमर और एक्शन का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
240 देशों में होगी स्ट्रीमिंग
द फैमिली मैन सीजन 3 का पहला एपिसोड 21 नवंबर को भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगा। दर्शक इसे सिर्फ प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।