उदयपुर फाइल्स को मिली हरी झंडी,
8 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
24 days ago
Written By: anjali
लंबे विवाद और कोर्ट-कचहरी के बाद अब फाइनली ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज़ की हरी झंडी मिल गई है। फिल्म अब 8 अगस्त को पूरे देश में थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगी सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है और इसके प्रदर्शन पर से रोक हटा ली है।
बता दें कि इस फिल्म को पहले 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और हत्याकांड के एक आरोपी की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार से फिल्म की समीक्षा फिर से करने को कहा था। अब मंत्रालय के फैसले के बाद, फिल्म को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है।
अमित जानी का बयान वायरल
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके रिलीज डेट की घोषणा की। उन्होंने कहा,“हमने ‘उदयपुर फाइल्स’ को बेहद संतुलित और संवेदनशील ढंग से बनाया है। किसी को निशाना बनाना हमारा मकसद नहीं, बल्कि एक सच्ची घटना को सामने लाना है।“ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फिल्म को थिएटर में जाकर खुद देखें और तय करें कि इसमें क्या गलत है।
अब तक नहीं किया गया कन्हैयालाल की अस्थियों का विसर्जन
इस बीच कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने भी एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “जब तक मेरे पिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक मैं उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं करूंगा।” यश ने आगे बताया कि फिल्म पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ है, धर्म या किसी समुदाय के खिलाफ नहीं।
ट्रेलर को लेकर भी मचा था बवाल
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर दो धड़े बन गए थे — एक पक्ष ने इसे सच्चाई दिखाने वाला बताया, तो दूसरे पक्ष ने इसे ‘एकतरफा’ करार दिया। लेकिन अब जब फिल्म को ऑफिशियल मंजूरी मिल चुकी है, तो देखना होगा कि दर्शक सिनेमाघरों में क्या फैसला सुनाते हैं।
फिल्म की रिलीज अब बनी मिशन
अब ये फिल्म सिर्फ एक रील कहानी नहीं, बल्कि एक परिवार की रियल जंग बन चुकी है। तीन साल से अस्थियों को घर में संभालकर रखा गया है — और अब उम्मीद है कि सिनेमा के जरिए न्याय की आवाज बुलंद होगी।