सितंबर में रिलीज हो रही है ये 5 फिल्में ,
महीने की होगी शानदार शुरुआत
1 months ago
Written By: ANJALI
सितंबर का महीना बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस बार दर्शकों को एक ही महीने में एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, रोमांस और ड्रामा जैसे सभी जॉनर की फिल्में देखने को मिलेंगी। 5 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक लगातार बड़ी फिल्मों की रिलीज़ होने जा रही है। खास बात यह है कि इस महीने दर्शकों को कई बड़े क्लैश भी देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट और उनकी खासियत।
5 सितंबर से धमाकेदार शुरुआत
बागी 4
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 जबरदस्त एक्शन और स्टंट्स से भरपूर होगी। इस फ्रेंचाइज़ी की हर फिल्म ने दर्शकों को एंटरटेन किया है और इस बार बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की उम्मीद है।
मिराई
जापानी एनीमेशन फिल्म मिराई परिवार और रिश्तों की भावनात्मक कहानी लेकर आएगी। बच्चों और फैमिली ऑडियंस के लिए यह फिल्म खास रहेगी।
द बंगाल फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद अब डायरेक्टर द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म बंगाल की राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और रिलीज़ से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है।
द गर्लफ्रेंड
रोमांटिक थ्रिलर द गर्लफ्रेंड युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें प्यार, रिश्तों की जटिलताएं और धोखे को रोचक अंदाज में दिखाया गया है।
कंजूरिंग
हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर सीरीज कंजूरिंग की नई किस्त भी इसी दिन रिलीज होगी। हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।
12 सितंबर का मिड-मंथ एंटरटेनमेंट
जुगनुमा
80 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी जुगनुमा म्यूज़िक और इमोशंस का तड़का लेकर आएगी। यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली कहानी पेश करेगी।
एक चतुर नार
हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म एक चतुर नार हंसी-ठहाकों के साथ मजेदार ट्विस्ट दिखाएगी।
हीरो एक्सप्रेस
डायरेक्टर उमेश शुक्ला की हीरो एक्सप्रेस एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगी। यह खासकर युवाओं और एक्शन लवर्स को खूब पसंद आ सकती है।
लव इन वियतनाम
रोमांटिक फिल्म लव इन वियतनाम खूबसूरत लोकेशंस और दिल छू लेने वाली कहानी के साथ दर्शकों के सामने आएगी। रोमांस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह परफेक्ट चॉइस होगी।
19 सितंबर को बड़ा क्लैश
निशांची
इंटेंस ड्रामा और थ्रिलर फिल्म निशांची राजनीति और बदले की भावना को दर्शाएगी। इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में है।
जॉली एलएलबी 3
अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी के साथ जॉली एलएलबी 3 कोर्टरूम ड्रामा और मजेदार सटायर का तड़का लगाएगी। इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों की तरह यह फिल्म भी हिट होने की पूरी उम्मीद है।
सितंबर 2025 दर्शकों के लिए किसी फेस्टिवल सीजन से कम नहीं होने वाला। एक्शन, हॉरर, रोमांस, थ्रिलर और कॉमेडी – हर जॉनर की फिल्मों की भरमार होने वाली है। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी और कौन दर्शकों का दिल जीत पाएगी।