उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें,
इस केस में ईडी ने भेजा समन
1 months ago Written By: ANJALI
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद व मशहूर बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गई हैं। ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। मिमी को 15 सितंबर को और उर्वशी को 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।
1xBet केस में फंसे कई नाम
1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसी ईडी का कहना है कि यह ऐप करोड़ों भारतीय यूजर्स को अवैध तरीके से अपने जाल में फंसा चुका है। इसके जरिए कई हाई-प्रोफाइल लोग, निवेशक और कंपनियां संदिग्ध वित्तीय लेन-देन में शामिल रहे हैं।
हाई-प्रोफाइल नामों की जांच
ईडी पहले भी इस मामले में कई बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटरों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला से उनके 1xBet के साथ कथित संबंधों और प्रमोशनल गतिविधियों के बारे में पूछताछ करेगी। इस केस में क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई नामचीन हस्तियों के नाम सामने आए हैं।
भारत में 1xBet का बड़ा यूजरबेस
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के लगभग 22 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 11 करोड़ लोग नियमित उपयोगकर्ता हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग का मार्केट 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है, और यह हर साल करीब 30% की दर से बढ़ रहा है।
सरकार ने बरती सख्ती
केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। संसद को दी गई जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 से जून 2025 तक ऐसे प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने के लिए 1,524 आदेश जारी किए गए हैं।
1xBet केस में ईडी की कार्रवाई एक बार फिर यह संकेत देती है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप्स के खिलाफ सरकार और एजेंसियां सख्त रुख अपनाए हुए हैं। अब देखना होगा कि उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद और कौन से बड़े नाम इस जांच में सामने आते हैं।