तमिल सुपरस्टार विशाल ने की सगाई,
जानें कौन है बीवी
1 months ago
Written By: ANJALI
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल ने अपने 48वें जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।
सगाई की अनाउंसमेंट और तस्वीरें
विशाल और साईं धनसिका ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया। दोनों ने इस खुशी के मौके पर अपने चाहने वालों का आभार भी जताया। उनकी सगाई बेहद निजी माहौल में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे।
दोस्ती से प्यार तक का सफर
साईं धनसिका और विशाल का रिश्ता लगभग 15 साल पुराना है। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं।
साईं धनसिका का फिल्मी सफर
साईं धनसिका तमिल सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उन्होंने ‘पेरनमई’ और ‘परदेसी’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काबिल’ में उनकी बेटी का किरदार निभाया था।
उम्र का अंतर और शादी की प्लानिंग
साईं धनसिका और विशाल की उम्र में 12 साल का अंतर है। विशाल जहां 47 साल के हैं, वहीं साईं धनसिका की उम्र 35 साल है। दोनों की शादी फिलहाल आगे बढ़ा दी गई है, क्योंकि चेन्नई में बन रहा नाडिगर संघम भवन अभी पूरा नहीं हुआ है।
आस्था और परंपरा का प्रतीक
सगाई के तुरंत बाद विशाल और साईं धनसिका वडापलानी मुरुगन मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यह उनके रिश्ते में आस्था और परंपरा के महत्व को दर्शाता है। इससे पहले मई महीने में कपल ने चेन्नई में योगी दा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शादी की घोषणा भी की थी। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल विशाल और साईं धनसिका की सगाई ने उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अब सभी को बेसब्री से उनके शादी के दिन का इंतजार है।