‘रामायण’ से मिली कमाई दान करेंगे विवेक ओबेरॉय,
कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में जितनी पहचान एक्टिंग से बनाई है, उतनी ही पहचान अब अपने नेक कामों से भी बना रहे हैं। कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए मशहूर विवेक, हाल के दिनों में एक ऐसे कदम से सुर्खियों में हैं जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है।
रामायण में निभा रहे हैं विभीषण का किरदार विवेक ओबेरॉय जल्द ही नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान का रोल निभा रहे हैं। वहीं विवेक को फिल्म में विभीषण का अहम किरदार मिला है।
पूरी कमाई कर दी दान ‘रामायण’ से जुड़ा विवेक का फैसला वाकई प्रेरणादायक है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म से अपनी पूरी कमाई दान करने का फैसला किया है। विवेक ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से एक पैसा नहीं चाहिए, बल्कि वो इसे कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए दान करना चाहते हैं।
“पैसा नहीं, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान चाहिए” विवेक ने इंटरव्यू में कहा –
“मैंने निर्माता नमित मल्होत्रा से साफ कहा कि मुझे इस फिल्म से एक पैसा नहीं चाहिए। मैं चाहता हूं कि ये रकम उन बच्चों की जिंदगी में रोशनी लाए जो कैंसर से लड़ रहे हैं। अगर मेरी कमाई से किसी बच्चे की मुस्कान लौट आए, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कोई नहीं।”
शूटिंग के अनुभव को बताया खास विवेक ने ‘रामायण’ के सेट पर काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है। “हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसी फिल्म का हिस्सा हैं, जो हमारी सभ्यता और इतिहास को दर्शाती है। नमित, नितेश, यश और रकुल प्रीत सिंह जैसे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।”
दिवाली 2026 और 2027 में रिलीज होगी ‘रामायण’ फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी इस मेगा प्रोजेक्ट को दो भागों में रिलीज करेंगे पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में आएगा। भव्य सेट, बेहतरीन स्टारकास्ट और दमदार कहानी के साथ यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी पौराणिक फिल्म बनने जा रही है।