ऋतिक रौशन की वॉर 2 का ट्रेलर हुआ आउट,
फुल ऑन एक्शन मोड में दिखे ऋतिक और JR. NTR
1 days ago
Written By: anjali
यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइजी 'वॉर' का दूसरा पार्ट 'वॉर 2' अगले महीने 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है। आज फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया गया, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
ट्रेलर ने मचाई धूम
3 मिनट 20 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त कॉन्फ्रंटेशन, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांच से भरपूर सीन दिखाए गए हैं। ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक के इंटेंस डायलॉग से होती है: "मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा...वहीं, जूनियर एनटीआर की एंट्री उनके सिक्स-पैक एब्स और धमाकेदार एक्शन के साथ होती है। उनका डायलॉग "मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता..." उनके किरदार की ताकत को दिखाता है।
क्या है खास?
ऋतिक vs जूनियर एनटीआर – दोनों सुपरस्टार्स के बीच टकराव ट्रेलर का हाइलाइट है। धमाकेदार एक्शन – हेलिकॉप्टर चेज, हाथों-हाथ मुकाबले और विस्फोटक सीन्स। रोमांस – ऋतिक और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है। आशुतोष राणा का मास्टरस्ट्रोक – वे गीता का श्लोक पढ़ते हुए फिल्म को फिलॉसफिकल टच देते हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग
ट्रेलर रिलीज होते ही #War2Trailer और #HrithikVsNTR ट्रेंड करने लगे। फैंस ने एक्शन और दोनों स्टार्स की परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा: "ये ट्रेलर तो साल की बेस्ट एक्शन फिल्म का वादा करता है!"
कब रिलीज होगी फिल्म?
अयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं।