Coolie VS War 2 में पहले दिन किसने मारी बाजी,
जानें कमाई के आंकड़े
1 months ago
Written By: anjali
साल 2025 बॉक्स ऑफिस के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। कुछ फिल्में हाईप के बावजूद फ्लॉप हो गईं, तो कुछ ने आते ही गर्दा उड़ा दिया। डेब्यूटेंट स्टारर सैयारा की धमाकेदार कमाई के बाद अब दो और बड़े बजट की फिल्में – ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ – ने सिनेमाघरों में तूफान ला दिया है। रिलीज़ से पहले ही इन फिल्मों का क्रेज एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा था और करोड़ों की कमाई पहले ही हो चुकी थी।
‘वॉर 2’ का धमाकेदार आगाज़
14 अगस्त को रिलीज़ हुई वॉर 2 2019 में आई सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ रुपये की कमाई कर दी। यह इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड ओपनर बन गई है। एक्शन, स्टाइल और स्टार पावर के कॉम्बिनेशन ने दर्शकों को खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
रजनीकांत की ‘कूली’ ने मारी बाज़ी
वॉर 2 के साथ ही रिलीज़ हुई रजनीकांत की ‘कूली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर और भी धमाका किया। इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 65 करोड़ रुपये का बिज़नेस करते हुए वॉर 2 को 13 करोड़ रुपये से पीछे छोड़ दिया। रजनीकांत के करिश्मे और फिल्म की जबरदस्त चर्चा ने इसे पहले दिन का असली बॉक्स ऑफिस शहंशाह बना दिया।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार्स का दबदबा
पहले दिन की कमाई के आंकड़े साफ कर देते हैं कि 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार्स का ही राज रहेगा। वॉर 2 और कूली का मुकाबला न केवल कमाई में बल्कि फैन बेस और पॉपुलैरिटी में भी गजब का है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड और वीकडे में किस फिल्म का ग्राफ ऊपर जाता है और कौन बॉक्स ऑफिस की अंतिम विजेता बनती है।