जायद खान की मां और संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का 81 साल की उम्र में निधन,
नम आंखों से बॉबी देओल ने दी अंतिम विदाई
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय खान की पत्नी और एक्टर जायद खान की मां जरीन कतरक का 7 नवंबर को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। शुक्रवार सुबह उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। जरीन कतरक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई दिग्गज सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जरीन कतरक को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे जरीन कतरक के निधन की खबर सुनते ही कई बॉलीवुड सितारे संजय खान के घर पहुंचे। जया बच्चन, श्वेता बच्चन, रानी मुखर्जी, सबा आजाद, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन सहित कई जानी-मानी हस्तियां वहां नजर आईं। वहीं, अभिनेता बॉबी देओल भी इस दुख की घड़ी में खान परिवार से मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल कार में बैठे हुए नम आंखों से आंसू पोंछते नजर आए। इस वीडियो ने फैंस को भावुक कर दिया है।
लंबी बीमारी के बाद हुई मौत रिपोर्ट्स के मुताबिक, 81 वर्षीय जरीन कतरक काफी समय से बीमार थीं और उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थीं। शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। वायरल भयानी की रिपोर्ट में बताया गया कि यह जानकारी खान परिवार के करीबी सूत्रों ने दी।
कौन थीं जरीन कतरक? जरीन कतरक न सिर्फ संजय खान की पत्नी थीं, बल्कि अपने समय की मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर भी रहीं। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में फैशन और फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई। वे फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ (1963) में देव आनंद के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया था। अपनी सादगी, खूबसूरती और शालीन स्वभाव के लिए जरीन कतरक को इंडस्ट्री में बहुत सम्मान प्राप्त था।