जीनत अमान की दर्दभरी निजी जिंदगी,
ग्लैमर की चमक के पीछे छिपे गहरे जख्म
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
1970 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मानी जाती थीं। उनकी खूबसूरती, बोल्ड अंदाज और दमदार अभिनय ने उन्हें उस दौर की सबसे चहेती अभिनेत्री बना दिया। पर्दे पर वे आत्मविश्वास और स्वतंत्र सोच की मिसाल थीं, लेकिन उनकी असली जिंदगी फिल्मी पर्दे जैसी चमकदार नहीं थी। सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली जीनत अपनी निजी जिंदगी में दर्द, हिंसा और टूटे रिश्तों से जूझती रहीं। दो बार शादी कर उन्होंने अपनी जिंदगी को नए मौके दिए, लेकिन हर बार उन्हें निराशा और दुख ही मिला। 19 नवंबर को 74 साल की हो चुकीं जीनत आज भी अपने बीते दिनों के इन कड़वे अनुभवों को नहीं भूलीं।
पहले पति संजय खान के साथ रहा दर्दभरा रिश्ता
एक समय जीनत अमान और अभिनेता-सिनेमेकर संजय खान का रिश्ता पूरे बी-टाउन में चर्चा का विषय था। फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान दोनों के गुपचुप शादी करने की खबरें भी सामने आई थीं। संजय खान ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में स्वीकार किया कि वे शॉर्ट टेम्पर इंसान थे और अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे।
पार्टी में सरेआम पिटाई, टूट गया था जबड़ा
3 नवंबर 1979 को मुंबई के ताज होटल में एक पार्टी के दौरान संजय खान ने सबके सामने जीनत की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में जीनत का जबड़ा टूट गया और ऑपरेशन के बाद तो हड्डी ठीक हो गई, लेकिन उनकी दाहिनी आंख को स्थायी नुकसान पहुंचा। जब उनके इस रिश्ते के बारे में संजय की पत्नी जरीन को पता चला, तब मामला और बिगड़ा और जीनत का यह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
दूसरी शादी भी बनी तकलीफों की वजह
जीनत अमान ने 11 अक्टूबर 1985 को अभिनेता मजहर खान से शादी की। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। दोनों के दो बेटे जहान और अजान हुए, लेकिन घरेलू तनाव खत्म नहीं हुआ। मजहर की सेहत बिगड़ने लगी और 1998 में किडनी फेल होने से उनकी मौत हो गई। जीनत तलाक की अर्जी दे चुकी थीं, लेकिन मजहर की मौत ने इस अध्याय को अधूरा ही छोड़ दिया।
क्रिकेटर इमरान खान से जुड़ा नाम
70 के दशक में जीनत की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी थी कि हर मैगजीन के कवर पर वे छाई रहती थीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी उनका नाम जुड़ा था। दोनों की मुलाकात 1979 में भारत दौरे के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में जीनत ने कहा था कि इमरान “घमंडी और रूखे स्वभाव” के हैं।