बिग बॉस में आते ही जीशान ने कह दी ये बात,
सुनकर सलमान खान भी रह गए हैरान
1 months ago
Written By: ANJALI
गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनिट का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले जीशान कादरी अब रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। फिल्मी दुनिया से लेकर राइटिंग तक का सफर तय करने वाले जीशान अब अपने अनोखे अंदाज में शो खेलने के लिए तैयार हैं।
“बिग बॉस और विवाद साथ-साथ चलते हैं” – जीशान
शो में एंट्री से पहले जीशान कादरी ने साफ कहा कि बिग बॉस में विवाद हमेशा बने रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गेम खेलने के लिए हर बार सनसनी फैलाना जरूरी है। उन्होंने राखी सावंत का उदाहरण देते हुए कहा— “वह पूरी तरह से एंटरटेनर थीं, लेकिन कभी-कभी विवादों में फंस जाती थीं। मैं वासेपुर से हूं, वे मुझे लड़ाई-झगड़े के बारे में क्या सिखाएंगे?”
“इज्जत का जवाब इज्जत से”
जीशान ने अपने अंदाज में कहा कि— “गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक डायलॉग है, ‘एक ही जान है, या अल्लाह लेगा, या मोहल्ला’। जब मौत एक बार ही होनी है तो डर किस बात का? अगर कोई इज्जतदार है, तो मैं भी हूं। अगर चालाकी से पेश आएंगे तो मैंने वैसे लोगों को बहुत देखा है। मुझे किसी से डरने की जरूरत नहीं है।”
पहले भी मिला था ऑफर
जीशान ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस से 2022 और 2023 में भी ऑफर मिला था, लेकिन उस समय वह शो का हिस्सा नहीं बन सके। अब उन्होंने खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा— “यह अनुभव बिल्कुल अलग होने वाला है क्योंकि यहां न टीवी होगा, न इंटरनेट और न ही किताबें।”
क्यों चुना बिग बॉस का सफर?
जीशान का कहना है कि बिग बॉस जैसा प्लेटफॉर्म कलाकारों को दर्शकों से जोड़ने का मौका देता है। उन्होंने कहा— “कलर्स और जियो हॉटस्टार जैसा प्लेटफॉर्म बहुत बड़ा है। लोग मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर से जानते हैं, लेकिन उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि मैं अब भी हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे फिर से पहचानें।”
मनोरंजन और बेबाकी का वादा
जीशान ने यह भी कहा कि वे शो के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे और अपनी बेबाकी बनाए रखेंगे। उनका मानना है कि उनकी पहचान और अनुभव ही उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग बनाएगा।