सैयारा फिल्म की सक्सेस पर ये क्या बोले अक्षय कुमार,
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
1 months ago
Written By: anjali
मोहित सूरी की नई फिल्म "सैयारा" ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो रातों-रात स्टार बन गए। फिल्म की सफलता पर अब अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और नए कलाकारों की तारीफ की है।
अक्षय कुमार ने कहा - "हिंदी सिनेमा के लिए अच्छी बात"
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी बात है कि दो नए कलाकारों की फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई। मैं उनका स्वागत करता हूं और वाकई खुश हूं।" उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए हैं और मोहित सूरी ने बेहतरीन काम किया है।
फिल्म की कहानी और कलेक्शन
"सैयारा" की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है। कृष एक सफल सिंगर बनना चाहता है, जबकि वाणी एक पत्रकार है जो उसके लिए गाने लिखती है। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की यह कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई।
डोमेस्टिक कलेक्शन: 175 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 200 करोड़ से अधिक
सेलिब्रिटीज ने की तारीफ
फिल्म की सफलता पर कई बॉलीवुड सितारों ने अहान और अनीत के काम को सराहा। अक्षय कुमार के अलावा, कई अन्य अभिनेताओं ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की प्रशंसा की। "सैयारा" ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया, बल्कि दो नए टैलेंट को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया। अहान पांडे और अनीत पड्डा के करियर की यह शुरुआत काफी शानदार रही है, और भविष्य में उनसे और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।