यहां निकला सरकारी नौकरियों का खजाना,
कई प्रतिष्ठित संस्थानों में है बंपर भर्ती
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
Government Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। हाल ही में कई बड़ी सरकारी संस्थाओं और कंपनियों ने बंपर भर्तियों की घोषणा की है। इनमें सुप्रीम कोर्ट, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं। इन भर्तियों में हजारों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईए इन भर्तियो के बारे मे विस्तार से जानते है…
1. LIC भर्ती 2025
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने 192 पदों के लिए भर्ती निकाली है। चुने गए उमीदवारों को 12,000 रुपये महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा। इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए आपके पास 22 सितंबर तक का ही समय है।
2. सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2025
सुप्रीम कोर्ट में भी भर्ती निकली है। यहां कोर्ट मास्टर के 30 पदों पर वैकेंसी निकली है। ऐसे में जो अभ्यर्थी ग्रेजुएट लेवल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
3. IOCL भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 523 पदों पर भर्ती निकली हुई है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती मे 18 से 24 साल के उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र वैकेंसी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 350 पदों पर भर्ती निकली है, आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गई है। इस भर्ती के लिए 25 से 50 साल के लोग अप्लाई कर सकते हैं. जिसमे आपको लिखित परीक्षा देनी होगी।
5. IBPS भर्ती
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है। उमीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 है।