एमपी पुलिस में 7500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिये आवेदन शुरू,
जानें क्या है योग्यता और आवेदन तिथि
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
MPESB Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी बोर्ड (MPESB) ने आज 15 सितंबर 2025 से राज्य पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अवसर 15 सितंबर से 4 अक्तूबर 2025 तक मिलेगा।
30 अक्टूबर को होगी लिखित परीक्षा जानकारी के मुताबित इसकी लिखित परीक्षा, आने वाले 30 अक्तूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। वही परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। जिसकी टाइमिंग- सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक की होगी। उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 8:30 बजे से पहले और शाम की पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय भी दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता बता दे कि, सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं या 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध सभी विवरण, योग्यता को चेक कर लें।
उमीदवारो की आयु सीमा बता दें कि, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। वहीं उम्मीदवारों की आयु की गणना 29 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
कितन है आवेदन शुल्क ? बता दे कि, इस भर्ती के लिये सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। साथ ही मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन को 200 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले SC, ST, OBC और EWS अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।
कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर, "नवीनतम अपडेट" अनुभाग के अंतर्गत "ऑनलाइन फॉर्म- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025" पर क्लिक करें।