जनरल मैनेजर से लेकर सीनियर मैनेजर तक निकला भर्तियों का खजाना,
2.20 लाख तक मिलेगी बंपर सैलरी...
24 days ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है,दरअसल, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अलग-अलग पदों पर भर्तिया निकाली है। जिसके लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती 79 पदों पर की जाएगी, इनमें 37 पद लेटरल एंट्री के लिए और 42 पद ट्रेनी ऑफिसर के लिए तय किये गए हैं। तो जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें इसके लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई ? आपको बताते चलें कि, इन तमाम पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता- इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस या लॉ से स्नातक या फिर स्नातकोत्तर की डिग्री होनी तय की गई है। वहीं,उमीदवारो की उम्र अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। हालाँकि ट्रेनी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं लेटरल पदों के लिए उम्र 35 वर्ष तक तो वहीं सीनियर पदों के लिए उम्र 55 वर्ष तक होनी चाहिये।
कितनी मिलेगी सैलरी ? गौरतलब हो कि, इन पदों पर सेलेक्ट हुए उमीदवारो को अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। इनमें ट्रेनी ऑफिसर की सैलरी - 40,000 से 1 लाख 40 हजार तक, लेटरल एंट्री पदों में- डिप्टी जनरल मैनेजर की 80,000 से 2,20,000 तक, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिये 70,000 से 2,00,000 तक, सीनियर मैनेजर 60,000 से 1,80,000 तक और मैनेजर के लिए 50,000 से 1,60,000 रुपये तक हो सकती है। इस भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया और तमाम जानकारी के लिए आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को पढ़ना अनिवार्य है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन ? 1- आवेदन करने के लिये उम्मीदवार सबसे पहले HUDCO आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
4- फिर एक और नया पेज खुलेगा, वहां मांगे गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
5- जिसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7- फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
8- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।