रेलवे में खिलाड़ियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका…
जानें क्या है योग्यता और आवेदन तिथि
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारतीय रेलवे ने खिलाड़ियों के लिए खास भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। खेलों में प्रदर्शन आच्छा करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका माना जा रहा है, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने साउदर्न रेलवे (SR) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर, 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
लेवल 1 से 5 तक के पदों पर होगी भर्ती आरआरसी की ओर से साउदर्न रेलवे में लेवल 1 से लेवल 5 तक के 67 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जिसमें लेवल 1 पर- 46 पद, लेवल 2 और लेवल 3 - 16 पद साथ ही लेवल 4 और लेवल 5 - 05 पदों पर भर्तियां सुनिश्चित की गई हैं।
आवेदन शुल्क आपको बताते चलें कि इस भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, जिसके बाद ही उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। जिसके तहत सामान्य वर्ग से आने वाले लोगो को 500 रुपये की फ़ीस भरनी होगी। वही SC/ST वर्ग में आने वाले लोगो को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
कितनी होगी सैलरी ?
लेवल 1 - 18,000 रुपये प्रति महीने
लेवल 2 - 19,900 रुपये प्रति महीने
लेवल 3 - 21,700 रुपये प्रति महीने
लेवल 4 - 25,500 रुपये प्रति महीने
लेवल 5 - 29, 200 रुपये प्रति महीने
उम्मीदवारों की आयु सीमा वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 01-01-2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं, योग्यता, चयन प्रक्रिया या अन्य ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक करना होगा।
कैसे कर सकते है आवेदन ?
आवेदन करने के लिये उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें।
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।