पुलिस विभाग में करियर का सपना देख रहे युवाओं के लिये खुशखबरी…
दरोगा के लिये आने वाली है बंपर भर्ती..इसी हफ्ते जारी होगा नोटिफिकेशन…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। आयोग ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा किया है। इसके बाद से ही उम्मीदवारों में उत्साह बढ़ गया है, क्योंकि लंबे समय से इंतजार कर रहे यूपीएसआई भर्ती का ऐलान अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है।
नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के लिए कुल 4543 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है, जिसमें ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन पदों पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन इसी सप्ताह कर दिया जाएगा।
योग्यता और आयुसीमा
यूपी पुलिस SI भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। आयुसीमा की बात करें तो, 2021 की भर्ती मानकों के अनुसार, न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई थी। नए नोटिफिकेशन में भी इसी के आसपास आयुसीमा रहने की संभावना है।
चयन प्रक्रिया और शारीरिक मानक
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा, जिनमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। शारीरिक मानकों के तहत पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी और सीना 79 सेमी (बिना फुलाए) तथा 84 सेमी (फुलाने के बाद) होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 152 सेमी तय की गई है।
तैयारी शुरू करें
अगर आप आयुसीमा, शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मानकों पर खरे उतरते हैं, तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक OTR प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे तुरंत यह कदम उठा लें, क्योंकि 2.50 लाख से अधिक उम्मीदवार पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और प्रतियोगिता कड़ी होने वाली है।