20 से 35 साल वालों के लिए नौकरी का मौका,
स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर निकली सैंकड़ों भर्ती, जानें प्रोसेस
18 days ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। दरअसल, गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के सैंकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2025 है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिसके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा दी है, ओर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वो भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन मेंस परीक्षा तक उन्हें अपना रिजल्ट दिखाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को हिन्दी और गुजराती भाषा का ज्ञान भी हो चाहिए।
क्या होगी उम्मीदवारों की आयु सीमा ?
दरअसल इस आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। और रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें, तो अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये और पोस्टल/ऑनलाइन चार्ज देने होंगे। वहीं, SC/ST/सीईबीसी/EWUS/PWUD/एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। साथ ही भर्ती में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को अच्छी सैलरी दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
1-भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2-यहां आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन में इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना है।
3-अब बेसिक डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
4-नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी को अच्छे से लिखकर फीस के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें।
इसे भी देखें