आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,
जानें क्या है हॉल टिकट को डाउनलोड करने का प्रोसेस
22 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अब देशभर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स में ये परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा से कुछ दिन पहले ही हॉल टिकट को जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार घर बैठे एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा। आइए एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं....
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न ? दरअसल IBPS परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी। इसके तहत पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें कुल 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल रीजनिंग, अंग्रेजी, डाटा एनालिसिस और सामान्य जागरूकता जैसे सब्जेक्ट्स से होंगे। वहीं एग्जाम में 25 मार्क्स का एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी शामिल होगा। वहीं उमीदवार अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- होम पेज पर Exam Admit Card 2025’ दिखेगा उस पर लिंक क्लिक करें।
3- लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
4- इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर लॉगिन हो जाएगा।
5- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
6- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।